हिंदी के सुनसान में घमासान की एक दुनिया हम खड़ी कर रहे हैं। हम न संस्थान हैं, न प्रतिष्ठान… हमें सहयोग करने के लिए नीचे दिए गए QR पर जाकर डोनेट करें। नोट में ‘सदानीरा’ लिखें और अगर आप चाहते हैं तो अपने नाम का उल्लेख करें। यह सहयोग हमें प्रिंट और वेब दोनों ही माध्यमों में सतत सक्रिय और बेहतर होने में मदद करेगा। सधन्यवाद!