कविताएँ ::
नरेन सहाय

नरेन सहाय

मेरे जाने के बाद

मेरे जाने के बाद
मकान मालिक ने
टेरेस को हटा के कमरा नंबर 8 बना दिया

अब वहाँ टेरेस की जगह,
ख़ाली कमरा और बरगद की ऊपरी डालियों का ठिकाना था।

मेरे कमरे में कुछ किताबें रहती थीं
इसलिए लोग उसे कविता वाला कमरा कहने लगे थे—

मैंने पाया—
जहाँ मेरा जन्म हुआ
वह घर इमली की जड़ों के संपर्क में आकर आधा पेड़ हो गया।

अब गाँव वाले
उसे इमली वाला घर बुलाते हैं—

जहाँ मेरा बचपन बीता, खेलते हुए
वह मैदान अब सागौन के घने जंगल में बदल गया।

अब देखना ये है जिन लड़कियों के साथ रहा प्रेम मेरा
जिनके लिए रोया मैं उनकी पीठ के पीछे
वे क्या होती हैं?

नदी और मछली

दो शरीर
गर्म हथेलियों के साथ
कई कोण होने की कोशिश में
एक तिर्यक रेखा खींचते है—
एक दूसरे की पीठ पर

मछली की तरह
जीवित-वृत तैर जाता
प्रेमिका की नाभि के नीचे सरपट।

इस नए जन्म में सबसे पहला जन्म मेरा होता है और दूसरा प्रेमिका का
वह ख़ुद को नदी की भूमिका में देखती है और मैं एक मछली का जीवन।

मैंने तुम्हें सुना और एक पेड़ हो गया

उस दिन
प्रेम रोपा था
जामुन के नीचे

उस दिन
साथ चलना था
आगे की यात्रा पर

उस दिन
तुम्हें ख़ाली होना था
अंदर के शब्दों से

उस दिन
मैंने तुम्हें सुना
और एक पेड़ हो गया

(दूर सुनसान अकेले में खड़ा एक पेड़)

उसकी नाभि से फूट रहा था एक पेड़

मैंने तीन चित्रों का एक वृत्त बनाया—

पहला
उसकी गीली पीठ का
दूसरा
उसकी आँखों के भीतर तैरते नद का
तीसरा
उसकी नाभि से फूटते पेड़ का

(जैसे बरगद फूट जाता है अपनी जड़ के संपर्क में आने से)

आत्मा पर
प्रेम फूटा था

दो अर्ध-वृत्तों
के आकार का पत्ता

देह में खड़ा पेड़

जाने दिया
चले जाने के लिए
हर बार रोक लेता था
रुक जाने के लिए?

जाने के बाद
झरता रहा
कई मौसम
कमरे में

(सूखे पेड़ जैसा)

देह में खड़ा पेड़
आत्मा से उसका रंग पूछ रहा था…

नरेन सहाय का बचपन टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के खेतों, बग़ीचों, जंगलों में गुज़रा है। वह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की योजनाओं में फ़ोटोग्राफी, वीडियो आर्ट, सिनेमा और प्रोडक्शन्स से जुड़े रहे हैं। वह फ़िलहाल शिमला में रहते हुए अपने उपन्यास को अंतिम रूप देने में लगे हैं। उनसे sahay.naren@gmail.com पर बात की जा सकती है।

3 Comments

  1. प्रमोद अप्रैल 28, 2020 at 10:30 पूर्वाह्न

    सुन्‍दर कव‍िताएंं हैं ।

    Reply
  2. Naresh vankudoth अप्रैल 28, 2020 at 7:42 अपराह्न

    Simple, straight yet beautiful.
    “Usidin maine thumhara poem suna
    Aur Maine sturd hogaya”.

    Keep rocking man, nature is full of beauty what needed is a heart to feel it, and you have one.

    All the best.

    Reply

प्रतिक्रिया दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *