कविता ::
सिद्धेश्वर सिंह

सिद्धेश्वर सिंह

कलकत्ता रिटर्न

भले दिनों की बात है
भली सी एक शक्ल थी
न ये कि हुस्न-ए-ताम हो
न देखने में आम सी

— अहमद फ़राज़

बहुत बाद में यह पता चला
कि जिसे हम शहर समझते थे
वह दरअसल एक छोटे क़द का साधारण क़स्बा था
जिसका एक भला-सा नाम होता था दिलदार नगर
जो कि अब भी वही है पुराने प्यार की तरह मुलायम और मासूम

क़स्बे को दो फाँक में आर-पार बाँट देती थीं रेल की पटरियाँ
पूरब की ओर जाने वाली गाड़ियाँ कलकत्ता की ओर जाती थीं
और पश्चिम की ओर जानेवालियों का गंतव्य ठीक-ठीक पता नहीं था
अलबत्ता उसी दिशा में पहला बड़ा स्टेशन पड़ता था—मोगलसराय
सुना है अब जिसका नया नाम हो गया है लगभग वाक्य सरीखा दीर्घकाय

यह भले दिनों की बात थी
जिसे इतिहास की किसी किताब में कहीं दर्ज नहीं होना था
यह अलग बात है कि
दृश्य से ग़ायब हो रहे थे भाप से चलने वाले इंजन
फिर भी जल्वा बरक़रार था साइकिलों का
और आश्चर्यवत नहीं देखे जाते थे चौड़े पाँयचे वाले पाजामे

बदल रहा था संसार
बदल रहा था पहनावा
तब क़स्बे में उंगलियों पर गिनी जाने जितनी दुकानें थीं दर्ज़ियों की
जो धीरे-धीरे परिवर्तित रही थीं टेलरिंग शॉप में
उनके ऊपर उदित होने लगे थे हिंदी में लिखे साइनबोर्ड
जिन पर लिखा रहता था दुकान और टेलर मास्टर का नाम
कुछेक पर कोष्ठक में लिखा रहता था—’कलकत्ता रिटर्न’
समझदार या शौक़ीन ग्राहक के लिए यह पर्याप्त इशारा था कि कलकत्ता जैसे बड़े शहर से काम सीखकर
अपने गाँव में लौटे कारीगर ने क़स्बे में खोली है
नई काट के कपड़े सिलने की यह टेलरिग शॉप

यह भले दिनों की बात थी
तब ‘लौटना’ एक क्रूर शब्द नहीं था हमारी भाषा का
जैसा कि वह इन दिनों समाचारों में है बड़ी ख़बर की तरह
अपने घर के सुरक्षित घेरे में घिरा सोचता हूँ
क्या आज सचमुच सही साबुत लौटकर आया कोई टेलर मास्टर
कभी अपनी दुकान के साइनबोर्ड पर सहज होकर लिखवा पाएगा
कलकत्ता रिटर्न की तर्ज़ पर मुम्बई, सूरत या अहमदाबाद रिटर्न जैसा कोई शब्द

कवि केदारनाथ सिंह होते तो फ़ोन मिलाकर उन्हें बताता
कि इस कोरोना काल में ‘जाना’ नहीं
बल्कि ‘लौटना’ हिंदी की सबसे ख़ौफ़नाक क्रिया है!

सिद्धेश्वर सिंह (जन्म : 1963) सुपरिचित हिंदी कवि-लेखक और अनुवादक हैं। उनके दो कविता-संग्रह प्रकाशित हैं। उनसे sidhshail@gmail.com पर बात की जा सकती है। यहाँ प्रस्तुत कविता को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र जुगल किशोर के स्वर और प्रस्तुति में सुनने के लिए यहाँ देखें :  

प्रतिक्रिया दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *