कविता-पंक्तियाँ ::
नवीन सागर

अनिरुद्ध उमट और नवीन सागर

मैं जब मरूँगा
मरना मेरे लिए वही होगा जिससे
बचने के लिए मैंने
जीवन भर इतनी हत्याएँ कीं।

पेड़ चाहता है
बहुत सारे पेड़ों के बीच का पेड़
होना।

मैंने बोले आज पचासों झूठ
सिर्फ़ एक सच बोला
शायद झूठ से ऊबकर कि
मैं ऊब गया हूँ।

सुंदरता!
कितना बड़ा कारण है
हम बचेंगे अगर!

अरे!
सब कुछ समझ से परे
कोई क्या करे!

जन्म चाहिए
हर चीज़ को एक और
जन्म चाहिए।

जो तुम्हें कहीं से बुला रहे हैं
उन्हें नहीं पता वे कहाँ हैं।

तुम्हें अचरज होगा
मैं अगर पेड़ों और फूलों के पीछे
अपना ही सूर्यास्त हूँ।

मेरे और मेरे बीच से दोनों तरफ़ की
दूरियों का क़रीब गुज़रता है।

बातों में होते हैं हम जितना
उतने से कई गुना
कहीं और होते हैं।

मैं उसे प्यार करता
यदि वह
ख़ुद वह होती

मैं अपना हृदय खोल देता
यदि वह
अपने भीतर खुल जाती।

नहीं कुछ किया
स्वीकार किया
इस तरह चलता-चलता
गया दृश्य में
उसे कितनी दूर से देखता हुआ!

वास्तविकता वास्तविक नहीं है!

अपना अभिनय इतना अच्छा करता हूँ
कि हूबहू लगता हूँ।

ख़ामोशी का जाना भी एक आवाज़ है।

अपने भूले रहने की याद में
जीवन अच्छा लगता है।

हम अपने बारे में इतना कम
और इतना अधिक जानते हैं कि
प्रेम ही बचता है प्रार्थना की राख में।

अकेली एक लहर पूरे समुद्र की जगह बचती है
जब हम भूल जाते हैं जीना।

अनंत अपनी मृत्यु में रहते हैं इतने धुँधले
कि हमारी झलक में बार-बार जन्म लेते हैं संसार!

ऐसे में किस-किसको
बुलाता
जब ख़ुद नहीं था!

शब्द अपने भीतर निःशब्द
डूब रहा है
यह संपूर्ण की ख़ामोशी है।

जब
कोई अर्थ नहीं रह जाता व्यर्थ का
दुनिया में बहुत कुछ होता रहता है।

गिरने से बार-बार
मैं टूटा-फूटा
निकाले जाने से मैं इकदम अपने बाहर हुआ।

सूरज नहीं चाँद तारे संगीत चित्र भी नहीं
कविता से भी सुंदर लगता है मनुष्य।

जिसने मुझे मारा
उसे सब देना
मृत्यु न देना।

इस शहर में
जिनके मकान हैं वे अगर
उनको मकानों में न रहने दें
जिनके नहीं है
बहुत कम लोग मकानों में रह जाएँगे।

मेरे न होने से
मेरा होना बना है।

मैं अपनी परछाईं में से
निकला हूँ
अपने सपने में से
आया हूँ सुबह-सुबह
संसार में!

हत्या का विचार
होती हुई हत्या देखने की लालसा में छिपा है।

अकेला एक कायर सबको मार सकता है।

कैसे हम बचे रहते हैं
और हमारा विश्वास बचा रहता है
कि हम बचे रहेंगे।

ऐसी हमारी ज़िंदगी
ऐसी हमारी प्यास है
हम सोचते हैं कोई क्या कहेगा।

एक उम्र होती है प्यारी
जब हम पैसे को लात मारते हैं
फिर पता नहीं चलता कब
आह भरते हैं और कहते हैं
पैसे ने मार डाला।

तुम चीज़ों से अलग होते हो
जब उन्हें देखते हो!

किसे मार दूँ
मारा किससे जाऊँ।
आह! जीवन बचे रहने की कला है।

नवीन सागर की यहाँ प्रस्तुत कविता-पंक्तियाँ उनके तीन कविता-संग्रहों—’नींद से लंबी रात’ (आधार प्रकाशन, प्रथम संस्करण : 1996), ‘जब ख़ुद नहीं था’ (कवि प्रकाशन, प्रथम संस्करण : 2001), ‘हर घर से ग़ायब'(सूर्य प्रकाशन मंदिर, प्रथम संस्करण : 2006)—से चुनी गई हैं। नवीन सागर से और परिचय के लिए देखें : प्रतीक्षा में बहुत आशाएँ होती हैं

प्रतिक्रिया दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *