मार्गरेट ऐटवुड के कुछ उद्धरण ::
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सरिता शर्मा
जब भाषा विफल हो जाती है, तब युद्ध होता है।
●
एक शब्द के बाद दूसरा शब्द और फिर एक और शब्द—ये मिलकर ताक़त बन जाते हैं।
●
घटिया लोगों को ख़ुद को कुचलने मत दो।
●
पुरुष डरते हैं कि स्त्रियाँ उनकी हँसी उड़ाएँगी। स्त्रियाँ डरती हैं कि पुरुष उन्हें मार डालेंगे।
●
मेरा मानना यह है कि मेरी उम्र के बाक़ी सब लोग वयस्क हैं, मैं ही छद्म वेश में हूँ।
●
किसी को अनदेखा करना नादानी नहीं है, आप ऐसा जानबूझकर करते हैं।
●
बेहतर कभी भी सबके लिए बेहतर नहीं होता… कुछ लोगों के लिए यह हमेशा बदतर होता है।
●
मैं अपनी ख़ुशी के लिए पढ़ती हूँ और यही वह क्षण होता है, जब मैं सबसे ज़्यादा सीखती हूँ।
●
जब हम अतीत के बारे में सोचते हैं, तब हम सुंदर चीज़ों को चुनते हैं। हम विश्वास करना चाहते हैं कि सब कुछ ऐसा ही था।
●
अगर परिणामों को देख कर फ़ैसला किया जाए तो मूर्खता और बुराई समान है।
●
चूहा केवल तभी तक भूलभुलैया में कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है, जब तक कि वह भूलभुलैया के दायरे में है।
●
हम सिर्फ़ उस व्यक्ति से ईर्ष्या कर सकते हैं जिसके पास ऐसा कुछ है जिसे हमारे विचार से हमारे पास होना चाहिए।
●
लोग अब भी ताक़तवर पुरुष को जन्मजात नेता और ताक़तवर स्त्री को विसंगति मानते हैं।
●
किसी भेद को बचाए रखने का सबसे अच्छा तरीक़ा यह है कि यह दिखावा किया जाए कि वह है ही नहीं।
●
मैं जिसके लिए जी रही हूँ और जिसके लिए मर रही हूँ, वह एक ही है।
●
सामर्थ्य की अवधि निर्धारित होती है।
●
कला लंबी है और जीवन छोटा—मृत्यु मँडरा रही है।
●
मैं इसलिए पागल नहीं हूँ क्योंकि मैं औरत हूँ… मैं पागल हूँ क्योंकि तुम मूर्ख हो।
●
अजनबी लोगों से मिली सहानुभूति बर्बाद कर सकती है।
●
जीवन के बारे में सभी विचार कठोर हैं, क्योंकि जीवन कठोर है। मैं इस बात से दुखी हूँ, लेकिन इसे बदल नहीं सकती।
●
यह स्वर्ग है, लेकिन हम इससे बाहर नहीं निकल सकते और जिस चीज़ से आप बाहर नहीं निकल सकते, वह नर्क है।
●●●
मार्गरेट ऐटवुड (जन्म : 18 नवंबर 1939) सुप्रसिद्ध कैनेडियन लेखिका हैं। उनके यहाँ प्रस्तुत उद्धरण हिंदी अनुवाद के लिए goodreads.com से चुने गए हैं। सरिता शर्मा सुपरिचित हिंदी लेखिका और अनुवादक हैं। उनके किए कुछ और संसारप्रसिद्ध लेखिकाओं के उद्धरण यहाँ पढ़ें :
अनाइस नीन │ हाना आरेन्ट │ सिमोन वेल │ एमिली ब्रॉण्टे │ वर्जीनिया वुल्फ │ सीमोन द बोउवार │ बेट्टी फ्रीडन │ सुजान सौन्टैग │ हेलेन सिक्सु │ कोलेट │ जर्मेन ग्रीयर │ हेर्टा म्युलर │ टोनी मॉरीसन │ डोरिस लेसिंग
बेहतरीन