जेम्स बाल्डविन के कुछ उद्धरण ::
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सरिता शर्मा

जेम्स बाल्डविन

जो लोग कहते हैं कि यह नहीं किया जा सकता है, उन्हें आमतौर पर उन लोगों द्वारा ऐसा कहने से रोका जाता है जो इसे कर रहे होते हैं।

भविष्य में ऐसा कोई समय नहीं है, जिसमें हम अपना उद्धार कर लेंगे। चुनौती इस पल में है, सही समय हमेशा अब है।

तुम जो भी तहेदिल से प्राप्त करना चाहते हो, उसके प्रति सावधान रहो—क्योंकि वह निश्चित रूप से तुम्हारा होगा।

उसे प्यार करो और उसे तुमसे प्यार करने दो। क्या आपको लगता है कि इसके सिवा दुनिया में कुछ और वास्तव में मायने रखता है?

दुनिया आपके सामने है और आपको इसे उसी रूप में स्वीकार करने या छोड़ देने की ज़रूरत नहीं है, जैसी कि यह तब थी जब आप इसमें आए थे।

अमेरिकी इतिहास उससे कहीं अधिक लंबा, विशाल, विविध, सुंदर और भयानक है; जैसा कि लोगों ने इसके बारे में कभी कहा है।

संभवतः कोई नहीं जान सकता है कि क्या होने वाला है : यह हर बार, पहली बार, केवल एक बार हो रहा होता है।

लोग जितना बदल सकते हैं, वे उससे कहीं ज़्यादा आसानी से रो सकते हैं।

भविष्य स्वर्ग के समान है, सब इसकी सराहना करते हैं; लेकिन अब वहाँ कोई नहीं जाना चाहता है।

जीवन केवल इसलिए दुखद है, क्योंकि पृथ्वी घूमती है और सूर्य अनवरत रूप से उगता है और अस्त होता है और एक दिन हम में से प्रत्येक के लिए सूर्य आख़िरी, आख़िरी बार अस्त हो जाएगा।

मैं ईमानदार आदमी और अच्छा लेखक होना चाहता हूँ।

कोई विरला व्यक्ति ऐसा होगा जो असहाय को सताता नहीं है।

जब मनुष्य आदत और उद्धरण के अनुरूप जीना शुरू कर देता है, तो वह जीना बंद कर देता है।

निश्चित रूप से मैं वह हूँ जो समय, परिस्थिति, इतिहास ने मुझे बना दिया है; लेकिन मैं उससे भी बढ़कर हूँ। इसी तरह हम सब हैं।

शायद घर कोई जगह नहीं है, बल्कि अपरिवर्तनीय स्थिति है।

उस हर चीज़ को बदला नहीं जा सकता है, जिसका हम सामना करते हैं; लेकिन जब तक उसका सामना नहीं किया जाता, तब तक कुछ भी नहीं बदला जा सकता है।

व्यक्ति इतिहास में फँसे हुए हैं और इतिहास व्यक्तियों में फँसा हुआ है।

बच्चे कभी भी अपने बड़ों की बातों को बहुत अच्छी तरह से नहीं सुनते हैं, लेकिन वे उनकी नक़ल ज़रूर करते हैं।

आपको लगता है कि आपका दर्द और आपका दिल टूटना दुनिया के इतिहास में अभूतपूर्व है, लेकिन फिर आप पढ़ते हैं।

प्रेम का आरंभ और अंत उस तरह नहीं होता है, जैसा कि हम सोचते हैं। प्रेम एक लड़ाई है, युद्ध है; प्रेम परिपक्व होना है।

मैं दुनिया के किसी भी देश से ज़्यादा अमेरिका से प्यार करता हूँ और इसी कारण मैं हमेशा उसकी आलोचना करने के अधिकार पर ज़ोर देता हूँ।

आप जो कहते हैं, मैं उस पर विश्वास नहीं कर सकता; क्योंकि मैं देखता हूँ कि आप क्या करते हैं।

आज़ादी कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे किसी को दिया जा सकता है। आज़ादी ऐसी चीज़ है, जिसे लोग लेते हैं और लोग उतने ही आज़ाद हैं, जितना वे होना चाहते हैं।

शिक्षा का विरोधाभास यही है कि जैसे ही व्यक्ति जागरूक होने लगता है, वह उस समाज की जाँच करना शुरू कर देता है जिसमें उसे शिक्षित किया जा रहा है।

कोई भी व्यक्ति जिसने कभी ग़रीबी से संघर्ष किया है, वह जानता है कि ग़रीब होना कितना महँगा है।

प्यार उन मुखौटों को उतार देता है, जिनके बिना जीने से हमें डर लगता है और हम जानते हैं कि उनके भीतर नहीं रहा जा सकता है।

किसी भी समाज की सबसे ख़तरनाक रचना वह व्यक्ति होता है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता है।

उस देश में शिक्षित व्यक्ति होना लगभग असंभव है, जहाँ स्वतंत्र मन के प्रति इतना अविश्वास है।

इस देश (अमेरिका) में ब्लैक होना और ज़्यादा जागरूक होना और हर समय ग़ुस्से में रहना है।

आपके पास तब तक कोई घर नहीं है, जब तक आप उसे छोड़ नहीं देते हैं और फिर जब आप उसे छोड़ देते हैं, तो आप कभी वापस नहीं जा सकते हैं।

यह निश्चित है कि अज्ञान, ताक़त के साथ मिलकर; न्याय के लिए सबसे क्रूर शत्रु हो सकता है।

कृपया यह याद रखने की कोशिश करें कि वे जो मानते हैं, और वे जो करते हैं और आपको सहन करने के लिए मजबूर करते हैं, वह आपकी हीनता का नहीं बल्कि उनकी अमानवीयता का प्रमाण है।

जो पीड़ित, पीड़ित की स्थिति को व्यक्त करने में सक्षम है; वह पीड़ित नहीं रह जाता है : वह ख़तरा बन जाता है।

जान लीजिए कि आप कहाँ से आए हैं। अगर आप जानते हैं कि आप कहाँ से आए थे, तो इसकी कोई सीमा नहीं है कि आप कहाँ जा सकते हैं।

यदि ईश्वर की अवधारणा की कोई वैधता या कोई उपयोग है; तो यह केवल हमें और अधिक महान, स्वतंत्र और अधिक प्रेमपूर्ण बनाने के लिए हो सकता है। अगर भगवान ऐसा नहीं कर सकता है, तो समय आ गया है कि हम उनसे छुटकारा पा लें।

कलाकार की भूमिका बिल्कुल प्रेमी की भूमिका के समान होती है। अगर मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तो मुझे तुम्हें उन चीज़ों के प्रति सचेत करना होगा जो तुम्हें दिखाई नहीं देती हैं।

सच्चे विद्रोही, सच्चे प्रेमियों की तरह दुर्लभ होते हैं और दोनों ही मामलों में—बुख़ार को जुनून समझ लेने की ग़लती व्यक्ति के जीवन को नष्ट कर सकती है।

न तो प्यार और न ही आतंक किसी को अंधा बनाता है : उदासीनता व्यक्ति को अंधा बना देती है।

आप दुनिया को बदलने के लिए लिखते हैं… अगर आप लोगों के वास्तविकता को देखने के तरीक़े में एक मिलीमीटर का भी बदलाव कर देते हैं, तो आप इसे बदल सकते हैं।

यह आपको तय करना है कि आप कौन हैं और दुनिया को आपके साथ आपकी मर्ज़ी से बर्ताव करने के लिए मजबूर करना है, न कि उस तरह से जो वह आपके बारे में सोचती है।

●●●

जेम्स बाल्डविन (1924-1987) सुप्रसिद्ध अमेरिकी लेखक हैं। उनके यहाँ प्रस्तुत उद्धरण अँग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद के लिए goodreads.com से चुने गए हैं। सरिता शर्मा सुपरिचित हिंदी लेखिका और अनुवादक हैं। उनके किए कुछ और संसारप्रसिद्ध लेखकों के उद्धरण यहाँ पढ़ें : वी. एस. नायपॉलहरमन हेसविलियम फॉकनरग्राहम ग्रीनमिलान कुंदेरानिकोलाई गोगोल

प्रतिक्रिया दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *